दिल्ली/देहरादून। उत्तराखंड राज्य की खाली होने जा रही राज्यसभा की एक सीट के लिए भाजपा ने पार्टी के वरिष्ठ नेता नरेश बंसल का नाम फाइनल कर दिया है।
सोमवार देर रात पार्टी ने यूपी और उत्तराखंड की नौ राज्यसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है। उत्तराखंड से पार्टी के वरिष्ठ नेता नरेश बंसल का नाम तय हुआ है। पार्टी के पास पर्याप्त विधायक होने की वजह से नरेश बंसल का राज्यसभा सांसद चुना जाना भी तय है।
भाजपा संगठन में वर्षों तक प्रदेश महामंत्री का दायित्व संभाल चुके बंसल सरकार में दो बार दायित्वधारी भी रह चुके हैं। उनको राज्यसभा प्रत्याशी बनाए जाने पर पार्टी में खुशी का माहौल है।
इसके अलावा यूपी से केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी के अलावा अरूण सिंह, हरिद्वार दूबे, बृजलाल, नीरज शेखर, श्रीमती गीमा शाक्य, बीएल वर्मा, श्रीमती सीमा द्विवेदी को राज्यसभा के द्विवार्षिक चुनाव हेतु पार्टी का प्रत्याशी बनाया गया है।