नई टिहरी। शिक्षक/कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन बहाली को लेकर आंदोलनरत कर्मचारी संगठन एनएमओपीएस ने कोविड-19 में लगे कर्मचारियों को मास्क बांटे।
एनएमओपीएस उत्तराखंड के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर पुरानी पेंशन बहाली हेतु मास्क वितरण किया गया,जिसमे आशा कार्यकत्री, पुलिसकर्मियों,स्वास्थ्य कर्मियों एवं आम जनमानस को 500 से अधिक मास्क वितरित किए गए।
कार्यक्रम में , जिलाध्यक्ष पूरण सिंह राणा, नीरज नौटियाल, निर्मल नेगी, देवेश नौटियाल, राणा, किशन चौहान, जय प्रकाश डबराल, मनोज असवाल, महावीर डंगवाल, जिला होमेओपेथी अस्पताल के महेश बडोनी जाखणीधार से आशीष जोशी दीपिका तिवारी, रजनी भट्ट, कविता उनियाल, संजय उनियाल मौजूद रहे।
प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी विकास डबराल ने कहा है कि पेंशन उनका हक है,और वह इसे लेकर रहेंगे ।इसके लिए चरणबद्ध तरीके से पूरे प्रदेश में आंदोलन को आगे बढ़ाया जा रहा है। आम लोगों का भी उन्हें साथ मिल रहा है।
इस मौके पर लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन रखने, मास्क लगाने, स्वच्छता का ध्यान रखने का आहवान किया।