गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज नैखरी और पौखाल में मनाया गया एनएसएस का स्थापना दिवस

गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज नैखरी और पौखाल में मनाया गया एनएसएस का स्थापना दिवस
Spread the love

देवप्रयाग। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, नैखरी और गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, पौखाल में एनएसएस का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से एनएसएस के उददेश्यों पर प्रकाश डाला गया।

गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, नैखरी में प्रिंसिपल डॉ प्रताप सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस के अवसर पर “ एनव एसव एसव स्थापना दिवस“ कार्यक्रम का आयोजन किया गया ; जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में डा. धीरेंद्र सिंह कैंतुरा सुश्री असीम उनियाल( मैनेजर, एसबीआई) एवं महविद्यालय परिवार के समस्त छात्र छात्राएं एवं प्राध्यापक गण उपस्थित रहे।

जंतु विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ विनोद कुमार रावत जी द्वारा कुपोषण जैसी जटिल समस्या एवं इसके निवारण पर छात्र छात्राओं को जानकारी दी गई। प्रभारी प्राचार्य महोदय द्वारा एन एस एस के उद्देश्य एवं छात्र छात्राओं के जीवन में इसके महत्वपूर्ण योगदान के विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम अधिकारी सुश्री अनुपा फोनिया द्वारा रक्तदान के विषय पर छात्र छात्राओं को जानकारी दी गई।

उक्त कार्यक्रम में बीएससी की छात्रा कु प्रीति एवं बी ए के छात्र गौरव ने भी एन एस एस की महत्ता पर अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन डॉ अरविंद सिंह राणा द्वारा किया गया।

पौखाल। राजकीय महाविद्यालय पौखाल टिहरी गढ़वाल में ’राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस’ के अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. ए.एन. सिंह जी की अध्यक्षता, एवं एन.एस.एस. प्रभारी डॉ. अंधरूति शाह के निर्देशन वृक्षारोपण एवम स्वच्छता कार्यक्रम किया गया।

महाविद्यालय के एन.एस.एस विभाग प्रभारी अंधरूति शाह तथा पर्यावरण प्रकोष्ठ के संयोजक डॉ० संदीप कुमार व सहसंयोजक डॉ० अनुरोध प्रभाकर के संयुक्त सहयोग से महाविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम एवं स्वच्छता अभियान कार्यक्रम किया गया ।

महाविद्यालय परिसर में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों, कर्मचारियों तथा छात्र छात्राओं द्वारा क्यारियां बनाकर आंवला एवं अनार के फलदार पौधे लगाये गए तथा क्यारियों कि मेड़बंदी की, जिसके पश्चात सभी सदस्यों द्वारा महाविद्यालय के प्रवेश द्वार से मुख्य मार्ग के किनारे उगी घास एवं झाड़ियों की कटाई छंटाई की।

कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य जी ने महाविद्यालय परिवार और छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि 24 सितंबर 1969 को देश के 37 विश्वविद्यालयों में राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम की शुरुआत हुई।

इसका मुख्य उद्देश्य छात्रों के व्यक्तित्व और चरित्र विकास के साथ साथ राष्ट्र सेवा के लिए उन्हें जागरूक करना है। किसी भी राष्ट्र के निर्माण में युवाओं का बहुत योगदान होता है। राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस की शुरुआत गांधी शताब्दी वर्ष में हुई, क्योंकि गांधी जी का कहना था कि देश की सेवा में युवाओं की भागीदारी जरूरी है।

वर्तमान समय में राष्ट्रीय सेवा योजना के 39,695 एनएसएस इकाइयों में 36.5 लाख से अधिक स्वयंसेवी हैं जो श्रम दान कर देश सेवा कर रहें हैं। इसी क्रम में प्राचार्य जी ने कहा कि पेड़-पौधें लगाने के साथ साथ, गंदगी एवं कूड़ा करकट से पर्यावरण को सुरक्षित रखना भी हमारी जिम्मेदारी है। प्राचार्य जी ने कहा कि हमे महाविद्यालय कैंपस को कलीन एवं ग्रीन कैम्प्स बनाये रखने के लिए सदैव प्रयासरत रहना हैं।
कार्यक्रम में डॉ. संदीप कुमार , डॉ. अंधरूति, डॉ. अनुरोध प्रभाकर, डॉ. संतोषी , डॉ. कन्हैया लाल गुप्ता एवं कर्मचारीगण श्री मनोज राणा, श्री राजपाल, श्री अनिल , श्री रोशन के अतिरिक्त महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं सम्मलित रहे।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *