काशीपुर। यहां स्थित एक पैकेजिंग इंडस्ट्री के निरीक्षण के वक्त लिया गया पानी का सैंपल जांच में फेल हो गया। पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी ने इंडस्ट्री को बंद करने की संस्तुति मुख्यालय से की है।
उल्लेखनीय है कि गत दिनों कुछ लोगों ने इंडस्ट्री से छोड़े जा रहे गंदे पानी की शिकायत जिलाधिकारी से की थी। इसका संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने पीसीबी के अधिकारियों को मामले की जांच के निर्देश दिए थे।
पीसीबी टीम ने मौके पर पहुंचकर इंडस्ट्री का निरीक्षण कर मौके से पानी के सैंपल भरे थे। मौके पर इंडस्ट्री ने एकत्रित हुए पानी को बारिश का बताया था। बहरहाल, अब जांच रिपोर्ट में पानी के सैंपल फेल हो गया।
पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारीअनुराग नेगी ने इसकी पुष्टि की। बताया कि इंडस्ट्री को नोटिस जारी कर दिया गया है। साथ ही मुख्यालय से इंडस्ट्री को बंद करने की संस्तुति की गई है।