ऋषिकेश। दो जनवरी से 14 बीघा में प्रस्तावित पांच दिवसीय पांडव नृत्य का तीर्थनगरी के लोग लुत्फ उठा सकेंगे। इसकी तैयारियां जोरों पर हैं।
उल्लेखनीय है कि पर्वतीय क्षेत्र की सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण, संवर्द्धन और इसे नई पीढ़ी तक पहुंचाने प्रेरित करने को कटिबद्ध उत्तराखंड लोक संस्कृति संरक्षण समिति दो जनवरी से पांच दिवसीय पांडव नृत्य का आयोजन करने जा रही है।
इसमेंं महाभारतकालीन तमाम घटनाओं का मंचन किया जाएगा। उत्सव ग्रुप की इस प्रस्तुति को देश भर में बसा उत्तराखंडी समाज ने खासा सराहा है। अब इसका मंचन तीर्थनगरी ऋषिकेश के 14 बीघा में होने जा रहा है।
इन दिनों उत्तराखंड लोक संस्कृति संरक्षण समिति के स्तर से इसकी तैयारियां जोरों पर हैं। समिति से जुड़े प्रख्यात लोक गायक विनोद बिजल्वाण और सामाजिक कार्यकर्ता नरेंद्र मैठाणी ने बताया कि आयोजन की शुरूआज दो जनवरी को शोभा यात्रा के साथ होगी।
इस आयोजन को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।