ऋषिकेश। अंतर्राष्ट्रीय योग महोत्सव में परमार्थ निकेतन में जुट रहे 70 देशों के योग साधकों तक पाकिस्तान की आतंकी करतूतों तक पहुंचाया जाएगा। पाक प्रायोजित आतंक के खिलाफ प्रस्ताव प्रस्तुत किया जाएगा।
एक मार्च से परमार्थ निकेतन में शुरू हो रहे अंतर्राष्ट्रीय योग महोत्सव की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। महोत्सव में 70 से अधिक देशों के एक हजार से अधिक योग साधक शिरकत करेंगे। साधकों का यहां पहुंचने का क्रम शुरू हो गया है।
परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती ने इस बारे में मीडिया को जानकारी दी। बताया कि अधिकांश देशों के योग साधक पहुंचने लगे हैं। उन्होंने कहा योग महोत्सव की शुरूआत पुलवामा के शहीदों को श्रृद्धांजलि के साथ होगी।
योग महोत्सव में सिने अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी, विवेक ओबराय के अलावा कैलाश खेर, योग गुरू बाबा रामदेव, श्री श्रीरविशंकर आदि प्रख्यात हस्तियां भी शिरकत करेंगे।
योग महोत्सव के माध्यम से गंगा, पर्यावरण संरक्षण के लिए भी प्रयास किए जाएंगे। इसके तहत एक दिन जल यात्रा निकाली जाएगी।
एक सवाल के जवाब में स्वामी चिदानंद सरस्वती ने कहा कि पाकिस्तान की आतंकी करतूतों को दुनिया जहां तक पहुंचाया जाएगा। इसके लिए प्रस्ताव लाया जाएगा और इस पर 70 से अधिक देशों से आ रहे योग साधकों में सहमति बनाई जाएगी। इस मौके पर साध्वी भगवती आदि मौजूद थे।