पौड़ी। प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों की जिला स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता रांसी स्टेडियम में शुरू हो गई। इसमें जिले के 15 ब्लॉकों की टीम शिरकत कर रही है।
शनिवार को मंडलीय अपर निदेशक बेसिक एसपी खाली ने बतौर मुख्य अतिथि मार्च पास्ट की सलामी लेकर इसका शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने प्रतिभाग कर रहे खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। साथ ही खेल अनुशासन पर जोर दिया।
आयोजन सचिव एवं डीईओ बेसिक कुंवर सिंह रावत ने तीन दिवसीय प्रतियोगिता पर प्रकाश डाला। ऑफिसियल का आहवान किया कि सौंपे गए कार्यों का जिम्मेदारी से निर्वाहन सुनिश्चित किया जाए।
उदघाटन के मौके पर आयोजन सचिव एवं डीईओ बेसिक कुंवर सिंह रावत, डीईओ माध्यमिक विमला बहुगुणा, संयोजक डिप्टी ईओ सावेद आलम, राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष मनोज जुगराण, सचिव दीपक नेगी, कोषाध्यक्ष पूरण सिंह नेगी, जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष कुंवर सिंह राणा, सचिव मुकेश काला, भगत सिंह भंडारी, महेश गिरी, खेल समन्वयक कमल उप्रेती आदि मौजूद थे।
पहले दिन हुई बालक वर्ग की 600 मीटर की दौड़ में ओंकारानंद स्कूल श्रीकोट, खिर्सू के दीपांशु स्वामी ने प्रथम, राजकीय जूनियर हाई स्कूल सांदणा, नैनीडांडा के नितेश ने द्वितीय और पौड़ी के हिमांशु ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
बालिका वर्ग में राजकीय जूनियर हाई स्कूल अगरोड़ा रिखणीखाल की संगीता ने प्रथम सबधारखाल की सीता नेगी ने द्वितीय और ओंकारानंद स्कूल श्रीकोट, खिर्सू की नैन्सी बड़थ्वाल ने तृतीय स्थान हासिल किया। इस मौके पर इस मौके पर अरविंद दोहे, संजय प्रकाश, श्रीमती कांति रौथाण आदि मौजूद थे।