देहरादून। पिथौरागढ़ विधानसभा उपचुनाव की तिथि का ऐलान हो गया है। चुनाव नवंबर में होगा।देर शाम तक राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी चुनाव की अधिसूचना जारी कर सकते हैं। इसके साथ ही आदर्श आचार संहिता लग जाएगी।
प्रकाश पंत के देहांत के बाद खाली हुई पिथौरागढ़ विधानसभा सीट पर 25 नवंबर को मतदान होगा और 28 नवंबर को मतगणना। 30 अक्तूबर से छह नवंबर तक नामांकन पत्र की बिक्री से लेकर नामांकन पत्र दाखिल करने और वापस लेने के लिए तय किए गए हैं।
निर्वाचन आयोग ने इसका ऐलान कर दिया है। देर शाम तक राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी चुनाव की अधिसूचना जारी कर सकते हैं। इसके साथ ही आदर्श आचार संहिता लग जाएगी।