प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दीपावली पर्व देश की सीमाओं की सुरक्षा में लगे सैनिकों के साथ मनाईं।प्रधानमंत्री एयर फोर्स के बेस कैप पहुंचकर वायु सैनिकों की भी हौसलाफजाई की।
रविवार को प्रधानमंत्री मोदी जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिला पहुंचे और सैनिकों के साथ दिवाली मनाई। आज के ही दिन यहां इन्फेंट्री डे का जश्न भी मनाया जा रहा है। उन्होंने सैनिकों का मुंह मीठा कराया और उनकी पीठ थपथपाई।
राजौरी से लौटते वक्त वह पठानकोट एयरफोर्स बेस पहुंचे और वायु सैनिकों के हौसलाफजाई की। राजौरी में प्रधानमंत्री मोदी ने बी जी ब्रिगेड हेडक्वॉर्टर्स में सैनिकों को संबोधित किया। पीएम को अपने बीच देखकर भारतीय सैनिका को जोश देखते ही बनता था।