ऋषिकेश। तीर्थनगरी ऋषिकेश का बच्चा प्रभु भट्ट बॉलीवुड की फिल्म सौम्य गणेश में हीरो के बचपन का रोल निभाएगा।
पदमा सिद्धि प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही सौम्य गणेश फिल्म की शूटिंग इन दिनों तीर्थनगरी ऋषिकेश और आस-पास चल रही है। प्रेम कथा पर आधारित इस फिल्म में नायक के रोल में अविनाश ध्यानी हैं। जबकि संस्कृति भट्ट नाकिया का रोल निभा रही हैं।
फिल्म में एनडीएस के छात्र प्रभु हीरो के बचपन का रोल निभाएगा। प्रभु पहले भी रूपहले पर्दे पर छोटी भूमिका निभा चुका है। नायिका के बचपन का रोल देहरादून के श्रृद्धा भट्ट निभाएंगी। इस तरह से जल्द ही तीर्थनगरी ऋषिकेश का बच्चा प्रभु रूपहले पर्दे पर दिखेगा।
प्रभु रंगमंच के अच्छे कलाकार ऋषि भट्ट के बेटे हैं। ऋषि भट्ट भी कई फिल्मों में काम कर चुके हैं।