10 से कम छात्र संख्या वाले स्कूलों के समायोजन की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। उम्मीद है कि अक्तूबर तक ऐसे स्कूलों को केंद्र में स्थित स्कूल में समायोजित कर दिया जाएगा।
प्रदेश के 14 हजार से अधिक प्राथमिक और जूनियर हाई स्कूलों में से करीब छह सौ स्कूलों में छात्र संख्या न्यून स्तर तक पहुंच गई है। 10 से कम छात्र संख्या वाले ऐसे सभी स्कूलों को बंद करने की तैयारी है। उक्त तीन-चार स्कूलों को मिलाकर केंद्र में स्थित एक स्कूल में समायोजित किया जाएगा।
13 जिलों में इसके लिए होमवर्क चल रहा है। कुछ जिलों ने इसको फाइनल टच देना शुरू कर दिया है। बहुत संभव है कि अक्तूबर तक ऐसे स्कूलों के समायोजन का क्रम शुरू हो जाए।
अपर निदेशक बेसिक शिक्षा डा. एसपी खाली ने इसकी पुष्टि की। बताया कि इसके लिए जिलों के स्तर पर प्रक्रिया गतिमान है।