उत्तरकाशी। रूसा के तहत कॉलेज के लिए स्वीकृत सभी कार्य समय और गुणवत्ता के साथ पूरे किए जाएंगे। सभी कार्यों की कॉलेज की रूसा समिति प्रॉपर मॉनिटरिंग भी करें।
ये कहना है कि रामचंद्र उनियाल गवर्नमेंट पीजी कॉलेज की प्रिंसिपलन प्रो. सविता सविता गैरोला का। प्रिंसिपल प्रो. गैरोला ने रूसा परियोजना के अंतर्गत बन रही कंप्यूटर लैब और स्मार्ट क्लास का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्य को अंजाम दे रही एजेंसी को गुणवत्ता और समय का ध्यान रखने के निर्देश दिए।
निरीक्षण से पूर्व उन्होंने कॉलेज की रूसा समिति की बैठक ली। बैठक में रूसा के तहत कॉलेज के लिए स्वीकृत कार्यों को समय से पूरा करने की योजना बनाई गई। सदस्यों ने जानकारी दी की प्रथम चरण के सभी स्वीकृत कार्य दिसंबर तक पूरी कर लिए जाएंगे।
प्रिंसपिल प्रो. गैरोला ने मिति रूसा के तहत हो रहे कार्यों की प्रॉपर मॉनिटरिंग भी करें। इस मौके पर रूसा समिति के सभी सदस्य, प्रो. वसंतिका कश्यप, प्रो. डीडी पैन्यूली डॉ. डीपी पांडे, डॉ. एमपी तिवारी, डॉ. मनोज फोंदणी, डॉ. कमल कुमार बिष्ट और पीएन नौटियाल आदि उपस्थित रहे।