देहरादून। कोरोना की वजह से इम्पोज नेशनल वाइड लॉकडाउन से राज्य के विभिन्न स्थानों पर फंसे लोगों को घर तक पहुंचने के लिए 31 मार्च को प्रस्तावित छूट को शासन ने निरस्त कर दिया। यानि 31 मार्च को लोग अपने घर नहीं जा सकेंगे।
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत इसकी जानकारी दी। बताया कि 31 मार्च, मंगलवार को लॉकडाऊन के कारण फंसे लोगों को राज्य के भीतर अपने घर जाने की जो व्यवस्था की गई थी, उसे निरस्त कर दिया गया है।
कहा कि गृह मंत्रालय द्वारा जारी निर्देशों में एक जिले से दूसरे जिले में मूवमेंट को भी रोके जाने को कहा गया है। हमें देश को कोरोना से मुक्त करने के लिए और सख्ती से लॉकडाऊन को लागू करना है। इससे कुछ कष्ट हो सकता है परंतु यह हम सभी के हित में है।