पूर्व शिक्षा निदेशक राकेश कुंवर ने की जीआईसी आदिबद्री में सरस्वती मूर्ति की स्थापना

पूर्व शिक्षा निदेशक राकेश कुंवर ने की जीआईसी आदिबद्री में सरस्वती  मूर्ति की स्थापना
Spread the love

तीर्थ चेतना न्यूज

कर्णप्रयाग। पूर्व शिक्षा निदेशक राकेश कुंवर ने नारायण सिंह कुंवर राजकीय इंटर कॉलेज आदिबद्री में सरस्वती की भव्य एवं दिव्य मूर्ति की स्थापना की।

स्कूल के प्रिंसिपल एमएस नेगी की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में कुंवर परिवार के बृजेश कुंवर, अरुण कुंवर और उनकी बहन श्रीमती मीना पडियार ने प्रतिभाग किया।

स्थानीय लोगों की मौजूदगी में हुई मूर्ति स्थापना के बाद पूर्व निदेशक राकेश कुंवर व उनके परिवार जनों द्वारा यह भी घोषणा की गई कि अपने माता-पिता की स्मृति में प्रतिवर्ष बोर्ड परीक्षाओं में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले बालक और बालिकाओं को प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी।

इस मौके पर पूर्व निदेशक राकेश कुंवर ने स्कूल के दिनों की अपनी यादें छात्र/छात्राओं के साथ साझा की। स्कूल के प्रिंसिपल एमएस नेगी ने कुंवर परिवार के स्तर से किए जा रहे प्रयासों के लिए आभार प्रकट किया।

इस मौके पर ताजवर सिंह पडियार ने क्षेत्र की बेहतरी खासकर शिक्षा के क्षेत्र में कुंवर परिवार के प्रयासों की सराहना की गई। संचालन देवेंद्र सिंह कुंवर, ध्यान सिंह बिष्ट और नौशाद अहमद ने किया।

इस मौके पर प्रदीप कुमार जोशी, लाल सिंह नेगी, पूरन तोपाल, परविंद्र नेगी, श्रीमती हेमलता डिडोयाल, सामाजिक कार्यकर्ता नरेंद्र सिंह चाकर, बसंत शाह, पूर्व प्रधान विनोद रावत, गैरसैण के कनिष्ठ प्रमुख हेमेंद्र कुंवर, आदि बद्री मंदिर समिति अध्यक्ष जगदीश प्रसाद बहुगुणा, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य नरेश बरमोला, ग्राम प्रधान बूगां श्रीमती संतोषी कनवासी के अलावा विद्यालय पीटीए एसएमसी और एसएमडीसी के अध्यक्ष, अनेक सदस्यों ने प्रतिभाग किया।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *