नई दिल्ली। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने नैनीताल हाईकोर्ट के सीबीआई जांच से संबंधित आदेश पर रोक लगा दी।
उल्लेखनीय है कि नैनीताल हाईकोर्ट ने एक मामले की सीबीआई जांच के आदेश दिए थे। इसमें मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पर लगे आरोपों की जांच होनी थी। हाईकोर्ट के इस आदेश को सीएम रावत ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी।
सुप्रीम कोर्ट ने तत्काल हाईकोर्ट के सीबीआई जांच से संबंधित फैसले पर रोक लगा दी।