शिमला। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में यात्रियों से खचाखच भरी बस के गहरी खाई में गिरने से 25 लोगों की मौत हो गई। मौत का आंकड़ा और बढ़ने की आशंका है।
मिल रही जानकारी के मुताबिक बंजार से एक किलोमीटर आगे भियोठ मोड़ के पास एक बस अनियंत्रित होकर 500 फीट गहरी खाई में जा गिरी। बताया जा रहा है कि बस में करीब 60 लोग सवार थे और बस बंजारा से गाडागुशैणी जा रही थी। हादसे में 25 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को खाई से निकाला। इसमें कई घायलों की स्थिति बेहद गंभीर बताई जा रही है। इससे हताहतों की संख्या बढ़ने की आशंका है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर घटना स्थल की ओर रवाना हो चुके हैं।