मसूरी। मसूरी में कार के गहरी खाई में गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कार में छह लोग सवार थे।
मिल रही जानकारी के मुताबिक गुरूवार रात करीब एक बजे हाथी पांव रोड पर नाग मंदिर के पास एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। कार में छह लोग सवार बताए जा रहे हैं। तीन की मौके पर ही मौत होने की सूचना है।
सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है और राहत के काम में जुट गई। तीनों शवों को खाई से निकाल लिया गया है। मृतकों की शिनाख्त सचिन, अंकित और वीरेंद्र के रूप में हुई। तीन घायलों को उपचार के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
कोतवाल डीएस असवाल ने इसकी पुष्टि की। बताया कि हादसा रात एक के बजे के करीब हुआ।