मुनिकीरेती। लोगों की लापरवाही और व्यवस्था की अनदेखी से मुनिकीरेती नगर पालिका क्षेत्रांतर्गत राजीवग्राम-ढालवाला मुख्य मार्ग कई स्थानों पर तालाब में तब्दील हो गया है।
उक्त क्षेत्र में जल निकासी की प्रॉपर व्यवस्था न होने से कई स्थानों पर राजीवग्राम-ढालवाला मुख्य मार्ग तालाब का रूप ले चुका है। मार्ग पर पड़े गडढे दुर्घटना को न्योता दे रहे हैं। गत दिन उक्त मार्ग पर एक हादसा हो भी चुका है।
पानी भरे होने की वजह से राहगिरों को इसका भान नहीं हो पाता कि कहां पर गडढे हैं और कहां सड़क चलने चालक शेष है। परिणाम दुपहिया वाहनों की तो हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। कई बार ये मामले जिम्मेदार लोगों तक भी पहुंच चुका है। मगर, अभी तक किसी ने इसका संज्ञान नहीं लिया।
हालांकि ये बात भी सच है कि उक्त मार्ग में व्यवस्थाओं के स्तर से अनदेखी जरूर हुई है। मगर, लोगों की लापरवाही और लोभ-लालच सड़क की दुर्दशा के लिए ज्यादा जिम्मेदार है।
कुल मिलाकर लाखों-करोड़ों खर्च कर बने मकानों पर सड़क टाट का पैबंद साबित हो रही है। अब कुछ जागरूक लोग जरूर इसको लेकर आगे आए हैं। देखने वाले बात होगी कि आपसदारी, रिश्तेदारी के आगे उक्त लोग कितना संघर्ष कर सकेंगे।