रूड़की। एसएसडी गर्ल्स कॉलेज में स्नातक प्रथम वर्ष की प्रवेश प्रक्रिया पूरी होने के साथ ही ऑनलाइन क्लास भी शुरू हो गई हैं। पाठयक्रम के मुताबिक क्लास से पहले छात्राओं के लिए अभिविन्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कॉलेज की आइक्यूएसी के द्वारा प्रतिवर्ष नवीन सत्र में करने वाली छात्राओं हेतु अभिविन्यास कार्यक्रम आयोजित किया जाता रहा है, जिसमें छात्राओं को महाविद्यालय पाठ्य विषयों ,विभिन्न समितियों, महाविद्यालय में आयोजित की जाने वाली विभिन्न गतिविधियों आदि की जानकारी विस्तृत रूप से दी जाती रही है।
इस वर्ष कोविड-19 के चलते अभिविन्यास कार्यक्रम ऑनलाइन आयोजित किया गया। अभिविन्यास कार्यक्रम वीडियो क्लिपिंग बनाकर छात्राओं को जानकारी उपलब्ध कराई गई । इसमें डॉ. अनुपमा गर्ग द्वारा बी.ए.पंचम सेमेस्टर , डॉ. कामना जैन द्वारा बीए तृतीय सेमेस्टर तथा डॉ किरण बाला द्वारा प्रथम वर्ष की छात्राओं हेतु वीडियो क्लिपिंग बनाई गई।
वीडियो में कॉलेज के विजन व मिशन से परिचित कराया गया। साथ ही छात्राओं को उनके अनिवार्य वैकल्पिक विषयों,कॉलेज वेबसाइट, महाविद्यालय समितियों, नेक क्रियान्वयन समिति द्वारा लिया जाने वाले छात्रा सर्वेक्षण आदि के विषय में बताया गया ।
साथ ही वर्तमान परिस्थितियों में शिक्षण प्रशिक्षण सुचारु रुप से चलता रहे इस हेतु छात्राओं को नियमित रूप से ऑनलाइन कक्षाओं से जुड़ने के लिए, दिए गए असाइनमेंट पूर्ण करने ,अपनी ईमेल आईडी चेक करते रहने तथा कोई भी परिवर्तन के बारे में कॉलेज को सूचित करने को कहा गया।