देहरादून। इस बार एससीईआरटी और डायट में तैनात शिक्षक भी अनिवार्य स्थानांतरण की जद में आएंगे। इस बहाने शासन को एससीईआरटी को केंद्र की गाइड लाइन के मुताबिक बनाने का मौका मिल जाएगा।
उल्लेखनीय है कि एससीईआरटी अभी तक केंद्र की गाइड लाइन के अनुरूप संचालित नहीं हो रहा है। जबकि केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय इसको लेकर कई बार तकाजा कर चुका है। इसकी बड़ी वजह यहां पर शिक्षा विभाग के प्रशासनिक कैडर के अधिकारियों और स्कूलों से एलटी और प्रवक्ताओं की तैनाती है।
यही स्थिति राज्य के 12 जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, डायट की भी है। इस बार शासन को अनिवार्य स्थानांतरण के बहाने ओवर हॉलिंग का बड़ा मौका मिल गया है। एससीईआरटी में वर्षों से तैनात शिक्षकों को अनिवार्य स्थानांतरण के बहाने हटाने की तैयारी है।
हालांकि उक्त शिक्षकों को तबादले से मुक्त रखने की पैरवी भी होने लगी है। इसके लिए तमाम तर्क दिए जा रहे हैं। बावजूद इसके शासन इस बार कुछ सुनने को तैयार नहीं है। शासन की मंशा है कि अब एससीईआरटी में केंद्र की गाइड लाइन के मुताबिक प्राध्यापकों और अधिकारियों की तैनाती हो।