आशासकीय विद्यालयों में भर्ती प्रक्रिया पर रोक से शिक्षकों में नाराजगी

आशासकीय विद्यालयों में भर्ती प्रक्रिया पर रोक से शिक्षकों में नाराजगी
Spread the love

शासनादेश की प्रतियां जलाई, आदेश वापस लेने की मांग

तीर्थ चेतना न्यूज

कोटद्वार। अशासकीय विद्यालयों में भर्ती प्रक्रिया पर रोक से संबंधित शासन के आदेशों से नाराज शिक्षकों ने आदेश की प्रतियां जलाई।

उत्तराखण्ड माध्यमिक शिक्षक संघ की पौड़ी जिला इकाई की बैठक इंटर कॉलेज मोटाढाक में आयोजित की गई। जिसमें सरकार के द्वारा अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों में नियुक्तियों पर रोक के आदेश का घोर विरोध किया तथा नियुक्ति पर रोक के आदेश की प्रतियों को जलाया गया । अशासकीय विद्यालयों में लगातार समय समय पर शिक्षकों व कर्मचारियों की भर्ती पर रोक लगाने के कारण पहाड़ी क्षेत्रों में स्थित विद्यालयों में शिक्षण व प्रशासनिक व्यवस्था पर विपरित प्रभाव पड़ रहा है ।

उत्तराखण्ड माध्यमिक शिक्षक संघ जनपद पौड़ी के जिलाध्यक्ष डाँ महावीर सिह विष्ट ने अपने सम्बोधन में कहा कि सरकार अशासकीय विद्यालयों में किसी भी पारदर्शी माध्यम से नियुक्ति करना चाहती है तो संगठन सरकार का सर्मथन करेगी , किन्तु विगत कई वर्षाे से सरकार समय समय पर नियुक्ति प्रक्रिया में संशोधन के नाम पर रोक लगाती रही है जो कि उचित नहीं है ।

सरकार शीघ्र ही नवीन चयन प्रकिया को प्रारम्भ करके विद्यालयों में शिक्षको,कर्मचारियों की नियुक्ति प्रारम्भ करें और साथ ही साथ अशासकीय विद्यालयों के छात्र / छात्राओं को राजकीय विद्यालयों के छात्र छात्राओ के समान सभी लाभ प्रदान करें अन्यथा कि स्थिति में प्रदेश स्तर पर शिक्षकों , कर्मचारियों एवं अभिभावकों के सहयोग से एक बडा जन – आन्दोलन प्रदेश स्तर खड़ा करने के लिए संगठन को वाध्य होना पड़ेगा तथा श्री सोमप्रकाश कण्डवाल,पूर्व जिला मन्त्री के द्वारा कहा गया कि यदि आवश्यकता पड़ी तो संगठन नियुक्ति प्रक्रिया को शुरु करने हेतु न्यायालय में भी जाने से नही हिचकेंगे ।

श्री संजय रावत प्रान्तीय उपाध्यक्ष अध्यक्ष प्रधानाचार्य परिषद पौड़ी गढ़वाल ने अवगत कराया कि आर टी ई एक्ट के अन्तर्गत छात्र हित में किसी भी दशा में प्राथमिक व जूनियर हाईस्कूल में नियुक्तियों पर रोक नही लग सकती है । सरकार त्ज्म् एक्ट का उल्लंघन कर रही है जो कि उचित नहीं है ।

इस अवसर पर भौतिक रूप से बैठक के साथ साथ ऑन लाइन बैठक भी आयोजित की गई ।वैठक में जिला मन्त्री भारत विष्ट , कोषाध्यक्ष केशर कोठियाल , उपाध्यक्ष अजय बिष्ट , विजय नौडियाल , रूपेंद्र नेगी, कुलदीप रावत , कृष्ण वल्लभ ममगाई , नीलम रावत सन्दीप मैन्दोला , कैलाश भट्ट , शशिकान्त कण्डवाल , सन्दीप रावत ,संजय रावत , दीन दयाल भारद्वाज, सोम प्रकाश कण्डवाल आदि उपस्थित थे ।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *