स्कूलों के औचक निरीक्षण के नाम पर विभागीय अधिकारी शिक्षकों का उत्पीड़न कर रहे हैं।
इस प्रकार की शिकायतें सामने आ रही हैं। सोशल मीडिया में शिक्षक और शिक्षक संगठनों के पदाधिकारी एक-एक मामले को शेयर कर रहे हैं। शिक्षकों का कहना है कि औचक निरीक्षण पर आने वाले अधिकारियों का रवैया सुधारात्मक नहीं है। वो दुर्गम की चढ़ाई चढ़ने का गुस्सा शिक्षकों पर उतार रहे हैं।
जिन स्कूलों में शिक्षक कुछ हटकर काम कर रहे हैं उनके प्रोत्साहित करने के बजाए हतोत्साहित किया जा रहा है। पौड़ी जिले के दो जूनियर हाई स्कूलों का मामला इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब छाया हुआ है। अन्य जिलों से भी इस प्रकार की शिकायतें मिल रही हैं।
हालांकि विभागीय अधिकारी इस प्रकार के आरोपों को सिरे से नकार रहे हैं।