देहरादून। एलटी शिक्षकों के प्रमोशन ने कई स्कूलों की समस्या बढ़ा दी हैं। प्रमोशन से स्कूलों को प्रवक्ता तो मिला नहीं और अब एलटी शिक्षक भी नहीं रहा।
शिक्षकों की नियुक्ति और प्रमोशन में अक्सर विभागीय स्तर पर होमवर्क की कमी झलकती है। हाल ही में विभाग ने एलटी शिक्षकों को विषय लाभ के आधार पर प्रवक्ता पद पर प्रमोट किया। शिक्षकों के इस प्रमोशन से कई स्कूलों की समस्याएं बढ़ गई हैं।
दरअसल, कुछ स्कूलों में तैनात एलटी शिक्षक को सरकार ने प्रमोशन देकर अन्यत्र भेज दिया। यानि स्कूलों में एलटी शिक्षक का पद रिक्त हो गया। जबकि स्कूल को प्रवक्ता भी नहीं मिला। कथित सुगम के स्कूलों के साथ ऐसा हुआ है।
अब कुछ स्कूलों में खास विषयों का कोई शिक्षक ही नहीं है। एलटी विज्ञान/गणित और भौतिक/रसासन विज्ञान विषय में ऐसा देखा जा रहा है। हिन्दी न्यूज पोर्टल www.tirthchetna.com इस मामले को पूर्व में प्रमुखता से प्रकाशित कर चुका है।
अब कुछ जागरूक जनप्रतिनिधियों ने शासन और शिक्षा विभाग का ध्यान इस ओर आकृष्ठ किया है।