देहरादून। राज्य में 10 वीं और 12 वीं कक्षा के लिए दो नवंबर से स्कूलों को खोलने की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। हालांकि अभिभावकों के भीतर हिचक दिख रही है।
राज्य सरकार ने दो नवंबर से 10 वीं और 12 वीं कक्षाओं की पढ़ाई शुरू करने के लिए स्कूलों को खोलने का निर्णय लिया है। इसके लिए एसओपी जारी कर दी गई है। शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने एसओपी के मुताबिक व्यवस्थाएं कर दी हैं।
स्कूलों में प्रिंसिपल व्यवस्थाएं जुटाने में जुट गई हैं। शिक्षकों को एसओपी से संबंधित आधारिक जानकारी दे दी गई हैं। शिक्षक पूरी तरह से कक्षाएं लेने के लिए तैयार हैं। ये बात अलग है कि सरकार, शिक्षा विभाग और स्कूलों के स्तर से 10 वीं और 12 वीं की कक्षाएं शुरू करने के लिए की जा रही कवायद पर अभिभावक खास रूचि नहीं दिखा रहे हैं।
दरअसल, कोरोना के नए मामलों के लागातार सामने आने से अभी अभिभावकों में हिचक है। अभिभावक सुरक्षित माहौल की बात कर रहे हैं। अब देखने वाली बात ये होगी कि अभिभावक दो नवंबर को अपने पाल्यों को स्कूल भेजते हैं या नहीं।