ऋषिकेश। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, एम्स में उत्तराखंड के लोगों के लिए अलग से रजिस्ट्रेशन काउंटर बनेगा। ये संभव हुआ मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं के प्रयासों से।
ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनीता ममगाईं के प्रयासों से उत्तराखंड के लोगों को एम्स, ऋषिकेश में बड़ी राहत मिलने वाली है। उनके लगातार प्रयासों के बाद आखिरकार एम्स प्रशासन ऋषिकेश समेत पूरे उत्तराखंड के लिए एम्स में अलग से रजिस्ट्रेशन काउंटर स्थापित करने को सहमत हो गया है।
मेयर श्रीमती ममगाईं ने इसकी पुष्टि की। बताया कि गत दिनों उन्होंने एम्स के निदेशक को स्थानीय समेत पूरे उत्तराखंड के लोगों को एम्स में रजिस्ट्रेशन कराने में हो रही दिक्कतों को पत्र के माध्यम से अवगत कराया था।
पत्र के प्रतिलिपि क्षेत्रीय सांसद एवं केंद्रीय मंत्री डा. रमेश पोखरियाल निशंक को भी प्रेषित की गई थी। मेयर ने बताया कि एम्स निदेशक डॉ रविकांत जी ने इस विषय को गंभीरता से लेते हुए तत्तकाल काउन्टर खोलने के आदेश जारी किए। जिसमे की कल से ओपीडी में ऋषिकेश व उत्तराखंड के निवासियों को अब रजिस्ट्रेशन करने में सुविधाये मिलनी लगेंगी।