ऋषिकेश। शारदीय नवरात्र की अष्टमी और नवमी पर मंदिरों और घरों पर कन्या पूजन किया गया। इसको लेकर सुबह से ही घरों में उत्साह का माहौल देखा गया।
कोविड-19 का असर शारदीय नवरात्र पर देखने को मिला। अन्य सालों की तरह इस वर्ष दशहरा पर्व की धूमधाम शायद ही देखने को मिले। बावजूद इसके मंदिरों और घरों पर विशेष पूजाएं हुई। इस बार शारदीय नवरात्र की अष्टमी और नवमी तिथि एक ही दिन आई।
इस दिन पर मंदिरों और घरों पर कन्याओं का पूजन किया गया। इसको लेकर लोगों में सुबह से ही उत्साह का माहौल देखा गया। भद्रकाली, चंद्रबदनी, कुंजापुरी समेत क्षेत्र के तमाम मंदिरों में सुबह से भी श्रृद्धालुओं की भीड़ लगने लगी थी।
अच्छी बात ये रही कि लोग सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रख रहे थे। लोगों ने मंदिर में वैश्विक महामारी से निजात दिलाने की कामना की।