नई टिहरी। नकल विहीन परीक्षा सुनिश्चित करने के लिए श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के कुलपति डा. पीपी ध्यानी ने स्वयं मोर्चा संभाल लिया है। वो सुदूर कॉलेजों में भी पहुंच रहे हैं।
14 सितंबर से विश्वविद्यालय की परीक्षा के साथ ही कुलपति डा. ध्यानी स्वयं भी मूवमेंट में हैं। मंगलवार को विश्वविद्यालय से 84 किलोंमीटर की दूरी पर स्थित राजकीय महाविद्यायल अगरोडा (धारमण्डल) एवं राजकीय महाविद्यालय लम्बगांव के परीक्षा केन्द्रो का औचक निरीक्षण किया।
दोनों कॉलेजों में व्यवस्थाएं प्रॉपर मिली। कुलपति ने बताया कि विश्वविद्यालय से सम्बद्ध समस्त कालेजों मे ंपरीक्षा पूर्ण सुचिता तथा पारदर्शिता से संचालित हो रही है, जिसका कि उनके द्वारा समय-समय पर स्वयं भी परीक्षण भी किया जा रहा है तथा उच्च शिक्षा के उन्नयन विकास हेतु अथक प्रयास किये जा रहे हैं।
औचक निरीक्षण के दौरान महाविद्यालय में सनिटाइजर से सम्बन्धित समस्त व्यवस्थायें चाक चैबन्द पायी गयी, परीक्षा में उपस्थित समस्त छात्र/छात्राओं द्वारा भारत सरकार, राज्य सरकार एवं विश्वविद्यालय द्वारा जारी किये गये कोविड 19 के निर्देशों का पालन किया गया, सभी छात्रों द्वारा मास्क का उपयोग किया गया, आपसी दूरी का भी विशेष ध्यान रखा गया। महाविद्यालय में थर्मल स्क्रेनिंग से छात्रों को परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया गया।
कुलपति द्वारा प्रथम पाली में राजकीय महाविद्यालय अगरोडा (धारमण्डल) एवं द्वितीय पाली में राजकीय महाविद्यालय लम्बगांव का औचक निरीक्षण किया गया, जिसमें विभिन्न परीक्षायें संचालित हो रही थी, जिसमें कहीं भी कोई नकल सम्बंधी सामग्री प्राप्त नहीं हुई।
कुलपति डॉ. ध्यानी द्वारा बताया गया कि कहीं भी सामूहिक नकल अथवा कोई भी अनुचित सामग्री प्रयोग का मामला प्रकाश में आयेगा, तो सम्बधित संस्थान के परीक्षा केन्द्र को तत्काल निरस्त कर अन्य निकटवर्ती परीक्षा केन्द्र में स्थानान्तरित कर दिया जायेगा तथा विश्वविद्यालय द्वारा अन्य कार्यवाही भी की जायेगी। साथ ही साथ कुलपति द्वारा गठित उडनदस्ता एवं अन्य टीमों द्वारा कालेजों का औचक निरीक्षण किया जा रहा है।
कालेजों का निरीक्षण करतें समय राजकीय महाविद्यायल अगरोडा (धारमण्डल) एवं राजकीय महाविद्यालय लम्बगांव में कार्यरत शिक्षकों से कुलपति रूबरू हुये तथा उच्च शिक्षा उन्नयन हेतु अपने विचार साझे किये। कुलपति द्वारा महाविद्यालयों का भ्रमण किया गया तथा राजकीय महाविद्यालय लम्बगांव में वर्तमान सत्र से बी0एस0सी0 खोले जाने पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों द्वारा कुलपति का आभार प्रकट किया गया।
आज औचक निरीक्षण के समय कुलपति के साथ मान्यता प्रभारी सुनील नौटियाल, राजकीय महाविद्यालय अगरोडा में प्राचार्य डा. वीपी अग्रवाल, डा. अजय कुमार , डा. विजयराज उनियाल, डा. आराधना, डा. सुमिता, डा. जितेन्द्र, डा. भरत गिरी गौसाई तथा राजकीय महाविद्यालय लम्बगांव में प्राचार्य डा0 हितेश कुमार जोशी, डा. विपिन कुमार, डा. सुनैना रावत, डा. सतेन्द्र कुमार पाण्डे, डा. भरत ंसिंह, कु0 प्रियंका आदि भी उपस्थित थे।
यह भी पढ़ेः उच्च शिक्षा के चार प्राध्यापकों को उच्च शिक्षा गौरव सम्मान
यह भी पढ़ेः सरकारी स्कूल परिसर में खड़े पॉपुलर के पेड़ कटे, शीशम पर चली कुल्हाड़ी