गवर्नमेंट पीजी कॉलेज उत्तरकाशी, देहरादून शहर और नैखरी में स्वच्छता सप्ताह

गवर्नमेंट पीजी कॉलेज उत्तरकाशी, देहरादून शहर और नैखरी में स्वच्छता सप्ताह
Spread the love

तीर्थ चेतना न्यूज

उत्तरकाशी/देहरादून/ देवप्रयाग। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज उत्तरकाशी, गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज देहरादून शहर और गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज नैखरी में स्वच्छता सप्ताह सप्ताह के तहत स्वच्छता अभियान चलाया गया।

रविवार को गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, उत्तरकाशी में नमामि गंगे प्रकोष्ठ के बैनर तले कॉलेज के प्राध्यापकों एवं शिक्षणेतर कर्मचारियों द्वारा सफाई की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला न्यायालय उत्तरकाशी के प्रांगण से हुआ जहां सभी विभाग के कर्मचारियों ने स्वच्छता शपथ ली।

तत्पश्चात सभी कर्मचारियों ने रैली निकाली तथा महाविद्यालय के दोनों परिसरों की सफाई करके सफाई अभियान को सफल बनाया। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो सविता गैरोला ने अपने संदेश में स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए जनमानस को जागरूक करने पर जोर दिया।

इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य डॉ दिवाकर बौद्ध, नमामि गंगे के नोडल अधिकारी डॉ महेंद्र पाल सिंह परमार, डॉ नंदी गड़िया, डॉ तिवारी, डॉ प्रजापति, डॉ खनडुरी, डॉ ऋचा बधानी, डॉ मधु बहुगुणा, प्रशासनिक अधिकारी एस एन सेमवाल, श्री राकेश चौधरी, श्री राकेश रमोला, गजेन्द्र पड़ियार, विकास, श्रीमती सरस्वती, श्रीमती मनीषा, श्रीमती पुलमा, श्रीमती रीना चौहान, दिनेश, आदि सहित छात्रावास के समस्त छात्र उपस्थित रहे।

देहरादून। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, देहरादून शहर में स्वच्छता सप्ताह के अंतिम दिन छात्र छात्राओं, प्राध्यापकों एवम कर्मचारियों द्वारा महाविद्यालय में सफाई अभियान संपन्न करवाया गया। कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. एम पी नगवाल के निर्देशन में स्वच्छता अभियान चलाया गया। कॉलेज के परिसर तथा आसपास के क्षेत्र में सफाई की गई ।

महाविद्यालय प्राध्यापकों ने छात्र-छात्राओं को सिंगल यूज्ड प्लास्टिक का उपयोग कम से कम करने के लिए एवं अपने गांव क्षेत्र और नगर के आसपास के इलाकों में संपर्क अभियान के लिए प्रेरित किया । महाविद्यालय के परिसर को साफ सुथरा बनाने के लिए आज यह स्वच्छता पखवाड़ा मनाया गया ।

इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉ मुक्त डंगवाल, डॉक्टर डी एस मेहरा, प्रोफेसर कुलदीप रावत, डॉक्टर कामना लोहनी, डॉक्टर डीपी पांडे, डॉक्टर पंकज बहुगुणा, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी श्री महावीर सिंह रावत, श्रीमती विनीता, श्रीमती अर्चना, श्री प्रताप सिंह, श्री पंकज श्रीमती रश्मि एवं श्रीमती मोहनी, उपस्थित थे ।

देवप्रयाग। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, चंद्रबदनी में स्वच्छता सप्ताह के तहत आयोजित स्वच्छता अभियान में कॉलेज के प्राध्यापकों, छात्र/छात्राओं और शिक्षणेत्तर कर्मियों ने शिरकत की।

स्वच्छताह सप्ताह में छात्र-छात्राओं द्वारा सूखे एवं गीले कूड़े गीले कूड़े को निस्तारित करने एवं सिंगल यूज प्लास्टिक को प्रतिबंधित करने हेतु जनमानस को जागरूक किया। साथ ही दुकानदारों को इसके विकल्प जैसे अखबार के लिफाफे के इस्तेमाल हेतु भी प्रेरित किया।

सप्ताह के आखिरी दिन महाविद्यालय में उपस्थित प्राध्यापक गण , कर्मचारी गण एवं छात्र छात्राओं ने प्रशासनिक भवन एवं अकादमिक भवन के अंदर साफ सफाई की तथा भविष्य में स्वच्छता अभियान में अधिक से अधिक प्रतिभाग करने का संकल्प लिया।
उक्त स्वच्छता सप्ताह अभियान कार्यक्रम प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर प्रताप सिंह बिष्ट की अध्यक्षता अध्यक्षता में संपन्न कराया गया।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *