देवप्रयाग। जिला प्रशासन की हरी झंडी के बगैर तोता घाटी पर वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है। इसके साथ ही बदरीनाथ रूट के लोगों ने राहत की सांस ली।
उल्लेखनीय है कि ऑल वेदर रोड के तहत हो रहे हाइवे के चौड़ीकरण की जद में आई तोता घाटी का अभी तक निर्माण एजेंसी प्रॉपर ट्रीटमेंट नहीं कर सकी है। परिणाम सुरक्षा के मददेनजर जिला प्रशासन ने यहां से वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा रखी थी।
बदरीनाथ रूट के वाहन बाया नरेंद्रनगर आ और जा रहे थे। इससे लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। यही नहीं परेशान लोग अब प्रशासन का तकाजा भी करने लगे थे। शुक्रवार को बगैर जिला प्रशासन की हरी झंडी के यहां से छोटे वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई।
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी बदरीनाथ हाइवे से होते हुए अपने गृह जनपद पौड़ी के लिए निकले। इस तरह से तोता घाटी से होते हुए वाहन निकलने लगे है। इस पर लोगों ने राहत की सांस ली।
उपजिलाधिकारी आकांक्षा वर्मा ने कहा कि तोता घाटी पर निर्माण एजेंसी ने काफी हद तक सही कर दिया है। यहां से वाहन भी निकलने लगे हैं। उन्होंने दोहराया कि निर्माण एजेंसी को सुरक्षा के इंतजाम प्रॉपर रखने को कहा गया है।