देहरादून। सरकारी स्कूलों के शिक्षकों में प्रमोशन का क्रम जारी है। देहरादून जिले में 36 सहायक अध्यापकों को प्राथमिक स्कूलों में हेड मास्टर के पद पर प्रमोट किया गया है।
शुक्रवार को जिला शिक्षाधिकारी बेसिक राजेंद्र सिंह रावत ने शिक्षकों के प्रमोशन की सूची जारी की। इसमें जिले के विभिन्न ब्लॉकों के स्कूलों में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात 36 शिक्षकों को प्रधानाध्यापक के पद पर प्रमोट किया गया है।
इसमें 20 शिक्षकों को डोईवाला, 11 को सहसपुर और पांच को रायपुर ब्लॉक के स्कूलों में प्रमोशन किला। प्रमोशन पाए शिक्षकों को 15 दिनों के भीतर पदोन्नति वाले स्कूल में ज्वाइन करना होगा। ऐसा न करने पर संबंधित शिक्षक के प्रमोशन पर अगले तीन सालों तक विभाग कोई विचार नहीं करेगा।
्र