पौड़ी। अनिवार्य स्थानांतरण के आलोक और शासन की गाइड लाइन के मुताबिक प्रवक्ता और एलटी शिक्षकों की तबादला सूची तैयार कर ली गई है। बहुत संभव है कि आज सूची जारी कर दी जाए।
10 प्रतिशत की गाइड लाइन के तहत गढ़वाल और कुमाऊं मंडल में करीब 75 प्रवक्ता तबादले की जद में आए हैं। इसमें करीब 45 गढ़वाल और 30 कुमाऊं मंडल से हैं। शिक्षा निदेशक आरके कुंवर ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि 100 से कम प्रवक्ताओं के स्थानांतरण सूची तैयार है।
इसी प्रकार गढ़वाल मंडल में एलटी के डेढ़ सौ और कुमाऊं मंडल में 140-145 एलटी शिक्षकों की स्थानांतरण सूची तैयार है। सूत्र ये भी बता रहे हैं कि गढ़वल मंडल की एलटी शिक्षकों की सूची जारी कर दी गई है। हालांकि इसकी अभी तक पुष्टि नहीं हुई है। सूची तैयार करने के बाद दोनों मंडलों के अपर निदेशकों के फोन स्विच ऑफ हैं।
बहुत संभव है कि स्थानांतरण सूची बुधवार को जारी कर दी जाए। प्राथमिक और उच्च प्राथमिक में अभी तक पौड़ी, हरिद्वार और टिहरी जिलों के शिक्षकों की तबादला सूची जारी की जा चुकी है। अन्य जिलों की तबादला सूची आज जारी होने की संभावना है।