रूड़की। तहसीलदार सुनैना राणा, उनके चालक और अर्दली का सड़क हादसे में निधन हो गया। तहसीलदार नैनीताल से मुख्यालय लौट रही थी। तीनों शवों को बड़ी मशक्कत के बाद नहर से निकाल लिया गया है।
हादसा शनिवार रात को हुआ। बताया जा रहा है कि रूड़की की तहसीलदार नैनीताल से लौट रही थी। नजीबाबाद के पास उनकी कार नहर में जा गिरी। हादसे में तहसीलदार सुनैना राणा, चालक सुंदर और अर्दली ओम प्रकाश की मौत हो गई।
सूचना मिलते ही हरिद्वार जिला प्रशासन के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस और स्थानीय लोगों ने देर रात किसी तरह से तीनों के शव को नहर से निकाला। तहसीलदार सुनैना राणा मूल रूप से उत्तरकाशी की रहने वाली थी।
मौके पर पहुंचे एसओ श्यामपुर दीपक कठैत ने बताया कि हादसा रात करीब साढ़े नौ बजे हुआ। बताया कि तीनों शवों को नहर से निकाल दिया गया है।