बरेली। उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे के बेटे अंकुर पांडे का सड़क हादसे में निधन हो गया।
उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे के छोटे बेटा अंकुर पांडे मंगलवार की रात गोरखपुर के लिए रवाना हुए थे। उन्हें और उनके मित्र को गोरखपुर में एक शादी समारोह में शामिल होना था। तड़के बरेली के पास उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया।
एक्सीडेंट में अंकुर और उनका मित्र गंभीर रूप से घायल हो गया। हॉस्पिटल में उपचार के दौरान अंकुर की मौत हो गई।