ऋषिकेश। अभी तक उत्तराखंड के मैदानी जिलों में मिल्कियत कब्जाकर उपस्थिति दर्ज करा रहा उत्तर प्रदेश अब श्री बदरीनाथ तक पहुंच गया है। आदिधाम में उत्तर प्रदेश का पर्यटन गृह बन रहा है।
केंद्र सरकार ने उत्तराखंड को अजीबोगरीब राज्य बनाया है। इसकी सीमा के भीतर तमाम भूमि और भवन 20 साल बाद भी उत्तर प्रदेश के कब्जे में है। जिस कुंभ क्षेत्र के नाम पर हरिद्वार को उत्तराखंड में शामिल किया गया वहां की तमाम भूमि यूपी के कब्जे में है।
बैराज से लेकर उत्तराखंड के पर्यटन गृह पर भी यूपी कब्जा जमाए हुए है। सैकड़ों अन्य भवनों भले ही खंडहर हो रहे हों। मगर, यूपी उत्तराखंड को सौंपने को तैयार नहीं है। बावजूद इसके कभी भी और किसी भी सरकार ने इस मामले को केंद्र के सम्मुख मजबूती से नहीं रखा। या कहें कि सरकारों की इसमें कोई रूचि ही नहीं रही।
हालत ये है कि यूपी सरकार हरिद्वार के अलकनंद पर्यटन गृह छोड़ने के बदले भूमि मांग रहा है। बदरीनाथ में भी उत्तर प्रदेश सरकार को भूमि चाहिए। राज्य सरकार ने इसे मुहैया भी करा दिया है। संपत्तियों को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कहते हैं कि दोनों राज्यों के बीच कोई समस्या नहीं है।