ऋषिकेश। 13 जून से शुरू हो रहे उत्तराखंड बोर्ड की 10 वीं और 12 वीं के मूल्यांकन हेतु केंद्र पर कोविड-19 से संबंधित सुरक्षा के इंतजाम बड़ी चुनौती होगी।
लॉकडाउन ने शिक्षा से जुड़ी तमाम व्यवस्थाओं को पटरी से उतार दिया है। उत्तराखंड बोर्ड की 10 वीं और 12 वीं की परीक्षाएं अभी तक पूरी नहीं हो सकी हैं। अब अनलॉक में 20 जून से बोर्ड ने शेष परीक्षा कराने का निर्णय लिया है।
साथ ही 13 जून से राज्य के विभिन्न जिलों में बनाए गए 30 मूल्यांकन केंद्रों पर कॉपी जांचने का काम शुरू होगा। इसके लिए आज से संकलन केंद्रों से उत्तर पुस्तिकाओं का निर्धारित स्थलों की ओर मूवमेंट भी शुरू हो जाएगा। इसके लिए बोर्ड का मैकेनिज्म एक्टिव हो गया है।
इन सबके बीच सवाल ये है कि क्या कोविड-19 से संबंधित सुरक्षा के इंतजाम मूल्यांकन केंद्रों पर प्रॉपर तरीके से हो सकेंगे। यही सवाल परीक्षा केंद्र पर भी है। शिक्षा विभाग के लिए ये बड़ी चुनौती होगी। विभागीय अधिकारियों का दावा है कि शासन ने व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए हैं।
चुनौती ये भी है कि शिक्षक मूल्यांकन केंद्र तक पहुंचेंगे कैसे। वजह अभी परिवहन सुविधाएं प्रॉपर नहीं हैं।