नैनीताल। उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम एक्ट का मामला हाईकोर्ट पहुंच गया है। इस पर आज सुनवाई होगी।
भाजपा और संघ की जिद और बहुमत के दम पर त्रिवेंद्र सरकार ने बदरीनाथ समेत उत्तराखंड के 51 मंदिरों पर उक्त एक्ट लागू किया। इस एक्ट को भाजपा के दिग्गज नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने नैनीताल हाईकोर्ट में चुनौती दी है। मंगलवार को इस पर सुनवाई होगी।
मीडिया से संक्षिप्त बातचीत में स्वामी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट पूर्व में स्पष्ट निर्णय दे चुका है कि सरकार मंदिरों का अधिकग्रहण नहीं कर सकती। कहा कि मठ, मंदिर, मस्जिद, चर्च का संचालन सरकार का काम नहीं है। उन्होंने स्पष्ट किया कि मंदिरों की व्यवस्थाओं में इस प्रकार का दखल भाजपा की नीति नहीं है।
देवभूमि उत्तराखंड में भाजपा सरकार ने ऐसा क्यों किया। इसको लेकर हर कोई हैरान है। बहरहाल, तीर्थ पुरोहित हक हकूकधारी हाईकोर्ट के रूख पर टकटकी लगाए हुए हैं।