हल्द्वानी। सत्र के बीच में उच्च शिक्षा निदेशालय ने दुर्गम के गवर्नमेंट डिग्री कॉलेजों में तैनात वाणिज्य के 10 प्राध्यापकों को सुगम के कॉलेज में अटैच कर दिया।
एक और उच्च शिक्षा विभाग प्राध्यापकों के वार्षिक स्थानांतरण की तैयारी कर रहा है। इसके लिए प्राध्यापकों से वार्षिक प्रबंध भरावाया जा रहा है। इस बीच विभाग ने राज्य के दुर्गम स्थित गवर्नमेंट डिग्री कॉलेजों में तैनात वाणिज्य विषय के 10 प्राध्यापकों को सुगम के कॉलेज में अटैच कर दिया।
उच्च शिक्षा निदेशक डा. अशोक कुमार के हस्ताक्षर से जारी अटैचमेंट में उच्च स्तर से मिले निर्देशों का जिक्र किया गया है। वार्षिक स्थानांतरण से पहले हुए अटैचमेंट को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं।
निदेशक डा. अशोक कुमार का कहना है कि इसका वार्षिके स्थानांतरण से कोई लेना देना नहीं है।