देहरादून। राजकीय शिक्षक संघ की प्रांतीय कार्यकारिणी को चुनने का अधिकार पाने के लिए स्कूलों में जमकर राजनीति चल रही है।
उल्लेखनीय है कि राजकीय शिक्षक संघ की प्रदेश कार्यकारिणी का चुनाव डेलीगेट करते हैं। प्रत्येक स्कूल से 10 शिक्षकों पर एक डेलीगेट होता है। अभी तक डेलीगेट के रूप अमुमन शिक्षक राजनीति में सक्रिय शिक्षक ही जाते रहे हैं। मगर, इस बार डेलीगेट को लेकर आम शिक्षकों की रूचि बढ़ गई है।
परिणाम वोट देने का अधिकार पाने के लिए शिक्षकों नेताओं को स्कूल में ही जूझना पड़ रहा है। कई स्कूलों में तो डेलीगेट के लिए नाम तय करने के लिए चुनाव की नौबत तक आन पड़ी है। इसकी बड़ी वजह कैडर वार को भी माना जा रहा है।
इससे चुनाव लड़ रहे कई शिक्षक नेताओं का गणित प्रभावित होने की आशंका पैदा हो गई है।