रमेश चंद।
फरीदाबाद। उत्तरैण/ मकरैण महोत्सव 2020 में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। चारों ओर उत्तराखंडी वेशभूषा से लेकर बोली-भाषा का बोलबाला रहा।
समस्त उत्तराखंडी समाज के बैनर तले दून भारती पब्लिक स्कूल, दुर्गा इन्कल्वे, सेहतपुर फरीदाबाद में क्षेत्रीय विधायक राजेश नागर ने बतौर मुख्य अतिथि उत्तरैण/ मकरैण महोत्सव 2020 का दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया।
इस मौके पर विधायक नागर ने क्षेत्र की तरक्की में उत्तराखंडियों की योगदान की सराहना की। उन्होंने समाज द्वारा उत्तराखंड की संस्कृति संरक्षण और संवर्द्धन के लिए आयोजक मंडल द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सरहाना की।
इसके बाद देव स्तुति के साथ शुरू हुई संस्कृतिक प्रस्तुतियों का क्रम देर तक चला। हर सांस्कृति प्रस्तुतियों का लोगों ने खूब लुत्फ उठाया। मंच पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां जहां समा बांध रही थी। वहीं मंच से इत्तर चारों और उत्तराखंडी वेशभूषा से लेकर बोली भाषा को बोलबाला दिख रहा था।
इस मौके पर आयोजक समिति ने मुख्य अतिथि समेत अन्य अतिथियों का आभार प्रकट किया। साथ ही उत्तरैण/ मकरैण समेत पर्वतीय क्षेत्रों के अन्य तीज त्योहारों को बढ़ चढ़कर मनाने पर जोर दिया। ताकि युवा पीढ़ी को संस्कृति और जड़ों से जोड़ा रखा जा सकें।
इस मौके पर दून भारती पब्लिक स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर मनीष डंगवाल, प्रिंसिपल भारती भाकुनी, गोपाल उनियाल, पीएन भटट, आरपी उनियाल, जगत रावत, कमल पोखरियाल, वेद प्रकाश ध्यानी, मोहन रावत, अनूप पटवाल, महिपाल नेगी, अजय रावत, उमेश काला, भुवन भाकुनी, एमएस असवाल, राकेश घिल्डियाल, सुरेंद्र रजवार, भगत सिंह राणा, राजेंद्र रावत आदि मौजूद थे।
राष्ट्रीय बालिका दिवस पर जीजीआईसी श्रीनगर में कार्यक्रमों की धूम
श्रीनगर। राष्ट्रीय बालिका दिवस पर राजकीय बालिका इंटर