ऋषिकेश। राज्य के गवर्नमेंट डिग्री/पीजी कॉलेजों में इन दिनों लाइब्रेरी से लेकर लैब तक सत्यापन का काम चल रहा है। कॉलेज के भौतिक संसाधनों को सूचीबद्ध किया जा रहा है।
ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद राज्य के डिग्री/पीजी कॉलेज 26 जून को खुल चुके हैं। वैश्विक महामारी कोरोना की वजह से कॉलेजों में कक्षाएं नहीं चल रही हैं। जबकि टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टॉफ कॉलेज पहुंच रहे हैं। इन दिनों सभी कॉलेज के भौतिक संसाधनों के सत्यापन के काम में लगे हुए हैं।
लाइब्रेरी से लेकर लैब तक के सभी रिकॉर्ड जांचे जा रहे हैं। राज्य के बड़े गवर्नमेंट कॉलेजों में से एक गवर्नमेंट पीजी कॉलेज ऋषिकेश में भी सत्यापन का कार्य जोरों पर हैं। कॉलेज प्रशासन ने इसके लिए विभिन्न समितियों का गठन किया है।
कॉलेज में भी व्यापक पैमाने पर इस कार्य को किया जा रहा है। इसके अलावा विभागाध्यक्षों के स्तर से विभाग में उपलब्ध भौतिक संसाधनों का सत्यापन कर रहे हैं। इसके अलावा वित्तीय रिकॉर्डस का भी सत्यापन किया जा रहा है।
कॉलेज की प्रिंसिपल प्रो. सुधा भारद्वाज ने इसकी पुष्टि की। बताया कि इन दिनों सोशल डिस्टेसिंग समेत अन्य सुरक्षा इंतजामों के साथ टीचिंग स्टॉफ सत्यापन के काम में जुटा है।