श्रीनगर। वॉइस ऑफ गढ़वाल का पहला ऑडिशन 20 दिसंबर को जियालगढ़ रिजॉर्ट में होगा। आयोजकों के स्तर से इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
उल्लेखनीय है कि क्षेत्र की प्रतिभाओं को मंच मुहैया कराने के लिए पिछले चार सालों से वॉइस ऑफ गढ़वाल का आयोजन किया जा रहा है। पिछले तीन सालों में इसके सुखद परिणाम देखने को मिले हैं। ये आयोजन युवाओं के बीच खासा लोकप्रिय हो रहा है।
कार्यक्रम के संयोजक गणेश भट्ट ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार वॉइस ऑफ गढ़वाल का चौथा सीजन आयोजित किया जा रहा है। गढ़वाली और हिंदी गायन में स्थानीय प्रतिभाओं को मंच दिया जाएगा। प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए उम्र की इस बार कोई सीमा नहीं होगी।
कुल तीन ऑडिशन आयोजित किए जाएंगे जिनमें फाइनल राउंड हेतु 10 प्रतिभाओं का चयन किया जाएगा। पहला ऑडिशन 20 दिसम्बर को मलेथा के पास जीयालगढ़ रिजॉर्ट में आयोजित किया जाएगा। इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
इस प्रतियोगिता से अभी तक दीपक कुमार, हेमंती, मृणाल रतूड़ी जैसे प्रतिभाएं आगे आई है जिन्हे वॉइस ऑफ गढ़वाल का खिताब मिला है। प्रतियोगिता को जीतने वाले प्रतिभागी को एक गढ़वाली एलबम में गाने का मौका और आकर्षक उपहार दिए जाएंगे।