ऋषिकेश। गुजरात से सीधे तीर्थनगरी ऋषिकेश आने वाले तीर्थ यात्रियों/पर्यटकों के लिए खुशखबरी है। योगा एक्सप्रेस (अहमदाबाद मेल) का अहमदाबाद-ऋषिकेश के बीच संचालन शुरू हो गया। मंगलवार को अहमदाबद से चलकर ट्रेन योग नगरी ऋषिकेश पहुंची।
ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल प्रोजेक्ट के पहले स्टेशन योगनगरी ऋषिकेश से सोमवार को ट्रेनों का संचालन शुरू हो गया था। इसी क्रम में मंगलवार को योगनगरी ऋषिकेश को बड़ी सौगात मिली। सौगात है योगा एक्सप्रेस (अहमदाबाद मेल) की।
मंगलवार को योगा एक्सप्रेस अमदाबाद से चलकर दोपहर 12.30 पर ऋषिकेश पहुंची। और 16.50 पर यहां से अहमदाबाद के लिए रवाना हुई। सप्ताह के सातों दिन चलने वाली योगा एक्सप्रेस का टाइम शिडयूली यही होगा। लंबी दूरी की ट्रेनों की सौगात मिलने से योगनगरी ऋषिकेश को अच्छा प्रोजेक्शन मिलेगा। ऋषिकेश से लंबी दूरी की आधा दर्जन ट्रेन प्रस्तावित हैं। इसमें पांच ट्रेन का शिडयूल तय और फंक्शन में आ चुका है।