भारत जोड़ो तिरंगा यात्रा को लेकर कांग्रेस की बैठक

भारत जोड़ो तिरंगा यात्रा को लेकर कांग्रेस की बैठक
Spread the love

पद यात्रा के माध्यम से महंगाई और भ्रष्टाचार के मुददे उठाए जाएंगे

तीर्थ चेतना न्यूज

ऋषिकेश। कांग्रेस की प्रस्तावित भारत जोड़ो तिरंगा यात्रा की तैयारियां तेज हो गई हैं। इसके तहत निकलने वाली पद यात्रा में कांग्रेस महंगाई, भ्रष्टाचार समेत तमाम मुददों को उठाएगी।

श्रविवार को जिलाध्यक्ष अश्वनी बहुगुणा की अध्यक्षता में हुई बैठक में भारत जोड़ा तिरंगा यात्रा की तैयारियों की समीक्षा की गई। बहुगुणा ने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर पूरे देश में 9 अगस्त ( अगस्त क्रांति दिवस ) पर भारत जोड़ों तिरंगा पदयात्रा निकाली जाएगी जिसमें मंहगाई, भ्रष्टाचार, जीएसटी सहित आज देश को जाति व धर्म को बाँटने का जो काम भाजपा सरकार कर रही है उसी के तहत भारत में सभी को जोड़ने सहित मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाकर जागरूक किया जायेगा।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कहा कि यह यात्रा नौ अगस्त ऋषिकेश विधानसभा के गांधी स्तम्भ से शुरू होते हुए मुख्य मार्ग होते हुए एम्स चौक हरिद्वार मार्ग में सम्पन होगी व उसके पश्चात विधानसभा के अन्य वार्डों व ग्रामसभाओं में भी यात्रा निकाली जायेगी व पदयात्रा पूरे ज़िले में 75 किलोमीटर भ्रमण करेगी और आम जन को पम्पलेटों के माध्यम से केन्द्र सरकार के जन विरोधी निर्णयों के खिलाफ जागरूक किया जायेगा।

महानगर अध्यक्ष विनय सारस्वत व कार्यकारी अध्यक्ष सुधीर राय ने कहा की भारत जोड़ो यात्रा 9 अगस्त से 15 अगस्त तक प्रत्येक ज़िले में आज़ादी की 75वीं वर्षगाँठ पर 75 किलोमीटर की पद यात्रा की जायेगी और ऋषिकेश विधानसभा में 11 किलोमीटर पदयात्रा होगी ।

कार्यक्रम में राजपाल खरोला, जिला उपाध्यक्ष चंदन सिंह पंवार, पार्षद नेता प्रतिपक्ष मनीष शर्मा, पार्षद राकेश सिंह, प्रदेश सचिव विजय पाल सिंह रावत, प्रदेश सचिव मनोज गुसाईं, प्रदेश सचिव लल्लन राजभर, ललित मोहन मिश्रा, रवि कुमार जैन, पार्षद देवेन्द्र प्रजापति, पार्षद जगत सिंह नेगी, पार्षद भगवान सिंह पंवार, पार्षद राधा रमोला, यूंका अध्यक्ष जितेंद्र पाल पाठी, मदन शर्मा, सरोज देवराडी, धर्मेन्द्र गुलियाल, मनीष जाटव, परमेश्वर राजभर, उमा ओबरॉय , मधु जोशी, नवीन प्रसाद भट्ट, इमरान सैफी, राजेश सिंह, सतीश शर्मा, अमित पाल, ममता रमोला, हरी राम वर्मा, चंद्र कांता जोशी, राज कुमार बतालिया, राम मूर्ति, सिंह राज पोशवाल, विकास केवट, किशोर गौर, राहुल रावत, प्यारे लाल जुगरान, अभिनव सिंह, विस्वास गोयल आदि मौजूद रहे।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *