भाजपा ऋषिकेश जिला कार्यसमिति की बैठक में महा जनसंपर्क अभियान पर जोर

भाजपा ऋषिकेश जिला कार्यसमिति की बैठक में महा जनसंपर्क अभियान पर जोर
Spread the love

मुख्य वक्ता सांसद डा. कल्पना सैनी ने उपलब्धियां गिनाई

तीर्थ चेतना न्यूज

ऋषिकेश। भाजपा ऋषिकेश जिला कार्यसमिति की बैठक मंे केंद्र की मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने के उपलक्ष्य में पार्टी द्वारा प्रस्तावित महा जनसंपर्क अभियान पर फोकस करने पर जोर दिया गया।

रेलवे रोड स्थित एक धर्मशाला के सभागार में आयोजित जिला कार्यसमिति की बैठक का पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। जिलाध्यक्ष रविंद्र राणा ने सभी को बैैठक में स्वागत किया। उन्होंने जिला स्तर पर चलाए जा रहे कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी।

राज्यसभा की सांसद डा. कल्पना सैनी ने बतौर मुख्य वक्ता कहा कि 30 मई को केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के नौ साल पूर्ण हो रहे हैं। इस मौके को पार्टी महा जनसंपर्क अभियान के रूप में मनाएगी। उन्होंने महा जनसंपर्क अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कहा कि इस अभियान में लोगों तक सरकार के नौ साल के कार्यों को पहुंचाना है।

इसमें स्वच्छता अभियान सुकन्या योजना जनधन खाता योजना और अटल आयुष्मान योजना से तो गरीबों के लिए बहुत ही उपयोगी साबित हो गयी हैं । बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना का लाभ मिल रहा है उन्होंने कहा कोरोना काल में देश ने इतना संघर्ष किया कि आपदा को अवसर में बदल डाला।

वैक्सीन का निर्माण करना बहुत बड़ी उपलब्धि साबित हुई है और प्रधानमंत्री मोदी ने बड़ा दिल दिखाते हुए सर्वे भवंतु सुखिनः मंत्र को सार्थक करते हुए कोरोना वैक्सीन सिर्फ अपने देश ही नहीं बल्कि पूरे विश्व को दिल खोलकर के सप्लाई करने का कार्य किया स उन्होंने कहा कि आज पूरा विश्व भारत का लोहा मान रहा है।

इसीके चलते जी 20 की अध्यक्षता मिलना बहुत बड़ी गौरव की बात है और भारत उसे बहुत ही जिम्मेदारी पूर्वक निभा भी रहा है। इसके साथ ही उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री जी का धन्यवाद करते हुए कहा कि नकल विरोधी कानून का बनाना एक बहुत बड़ा कदम है। मुख्य अतिथि डोईवाला विधायक भूषण गैरोला ने कहा मैं संघ का प्रचारक रहा हूं। मैंने देश में बहुत ही डर का माहौल देखा है किंतु आज मोदी जी के आने से देश में सुख शांति और विकास भरपूर हो रहा है देश प्रगति के मार्ग पर अग्रसर हो रहा है।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष रविंद्र राणा ने कार्यसमिति को सफल बनाने के लिए सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद व्यक्त किया और कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता को महा संपर्क अभियान को सफल बनाने का पूरा प्रयास करना है और इसी संदर्भ में उन्होंने प्रत्येक कार्यकर्ता को एक जून से 30 जून तक होने वाले कार्यक्रमों की जिम्मेदारी सौंपी।

इस अवसर पर ऋषिकेश मेयर अनीता ममगाईं, आईटी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक अजीत नेगी ने विचार व्यक्त किया। महामंत्री दीपक धमीजा एवं राजेंद्र घड़ियाल ने मंच का संचालन किया। इस मौके पर मनोज ध्यानी, दीवान सिंह रावत ,राहुल अग्रवाल, नीलम काला चमोली, पंकज शर्मा, दिनेश सती, कमला नेगी, पंकज शर्मा, प्रतीक कालिया ,गणेश रावत, राजकुमार राज, विनय कंडवाल, कविता शाह, विमला नैथानी, मोनिका जुयाल, जयंत शर्मा , प्रताप सिंह बस्सी, लक्ष्मी गुरंग,अक्षय कौशिक, पुनीता भंडारी, आदि उपस्थित रहे।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *