एकेश्वर ब्लॉक की संस्कृत प्रतियोगिता का संचालन विशुद्ध संस्कृत में

एकेश्वर ब्लॉक की संस्कृत प्रतियोगिता का संचालन विशुद्ध संस्कृत में
Spread the love

रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ संस्कृत प्रतियोगिता संपन्न

तीर्थ चेतना न्यूज

एकेश्वर। रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ एकेश्वर ब्लॉक की संस्कृत प्रतियोगिता संपन्न हो गई। ब्लॉक स्तर पर अव्वल रहे प्रतिभागी अब जिला स्तर पर ब्लॉक का प्रतिनिधित्व करेंगे। प्रतियोगिता का संचालन विशुद्ध रूप से संस्कृत में किया गया।

बुधवार को एकेश्वर ब्लॉक की खंडस्तरीय संस्कृत प्रतियोगितायें पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न हो गई। कार्यक्रम का उदघाटन ब्लॉकप्रमुख नीरज पांथरी व जिला पंचायत सदस्य सीमा सजवाण ने किया । इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख पांथरी ने संस्कृत शिक्षा की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संस्कृत प्रदेश की द्वितीय राज भाषा घोषित हो चुकी है।

प्रत्येक छात्र -छात्राओं व अभिभावकों को इसका प्रचार -प्रसार करना जरुरी है खंड संयोजक गणेश पसबोला ने घर से लेकर स्कूलां तक संस्कृत भाषा को जरुरी बताते हुए कहा कि संस्कृत भाषा व्यक्ति को संस्कारवान भी बनाती है। बहरहाल, कनिष्ठ वर्ग की प्रतियोगिता में रा इ का बग्याली प्रथम, इ का कमलपुर द्वितीय इ का इंदिरापुरी तृतीय स्थान प्राप्त किया।

संस्कृत समूह गान में इ का सकिन्डा प्रथम, इ का बग्याली द्वितीय, रा उ मा वि पाटीसैंण तृतीय संस्कृत नाटक में रा उ मा वि रिंगवाड़ी प्रथम वाद -विवाद प्रतियोगिता में संस्कृत विद्यालय चौधार के आयुष व पवन प्रथम इ का मौन्दाडी के ख़ुशी व अक्षिता द्वितीय इ का इंदिरापुरी के सागर व दिव्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया आशुभाषण में इ का इंदिरापुरी के सागर सकलानी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि वरिष्ठ वर्ग के समूह नृत्य में अटल उत्कृष्ट रा इ का नौगांवखाल ने प्रथम, इ का सुराईडांग ने द्वितीय व इ का कमलपुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

समूह गान में अटल उत्कृष्ट रा इ का नौगांवखाल ने प्रथम, इ का कमलपुर ने द्वितीय, संस्कृत विद्यालय चौधार ने तृतीय,वाद -विवाद प्रतियोगिता में रा इ का नौगांवखाल की शुभ्रा व आस्था ने प्रथम,इ का इंदिरापुरी की प्रतिभा व साक्षी ने द्वितीय संस्कृत विद्यालय चौधार के शुभम बहुखंडी व अंकुश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

खंड संयोजक गणेश पसबोला द्वारा प्रतियोगिता मेंप्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वालो को पुरस्कार की नगद राशि वितरित की गई कार्यक्रम में खंड संयोजक गणेश पसबोला, रोशन बलूनी, रोशन लाल, अतुल मिश्र, लक्ष्मण सिंह नेगी , राकेश पोखरियाल, सुधीर रावत ,रंजीत कुमार , विमल किशोर विडालिया जी, यशवंत , मुकेश सारंग , शैलेन्द्र नेगी , शिवानी, लीला , आरती , कालिका डोबरियाल, विपिन कैंथोला उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन रोशन बलूनी ने संस्कृत भाषा में किया।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *