उत्तरकाशी। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज में फिटनेस को बढ़ावा देने के उददेश्य से ऑनलाइन पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें आरती ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
कॉलेज की एनएसएस इकाई के बैनर तले फिटनेस को बढ़ावा देने के लिए ऑनलाइन पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई। करें योग, रहे निरोग विषय पर आयोजित प्रतियोगिता में छात्र/छात्राओं ने बढ़ चढ़कर शिरकत की।
प्रतियोगिता में आरती ने प्रथम, सोनाली चौहान ने द्वितीय और कृष्णा चमोली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कॉलेज की प्रिंसिपल प्रो. सविता गैरोला ने अव्वल रहे छात्रों को शुभकामनाएं दी। साथ ही फिट इंडिया मूवमेंट को जीवन में उतारने पर जोर दिया।
डा. दीपिका वर्मा, डा. अराधना चौहान,डा. मधु बहुगुणा निर्णायक मंडल में शामिल थी। इस मौके पर एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी विपिन चंद्र, डा. प्रिंयका संगल आदि मौजूद थे।