नरेंद्रनगर। बेटी है तो घर में खुशहाली है। बेटी खुश रहेगी तो समाज और राष्ट्र की बेहतरी का मार्ग प्रशस्त करेगी। बेटियों को खुले मन से आगे बढ़ाएं। मौजूदा दौर को समझें और बेटा-बेटी में भेद न करें।
ये कहना है नरेंद्रनगर नगर पालिका के अध्यक्ष राजेंद्र पंवार का। पंवार राष्ट्रीय बालिका दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने बेटियों को बालिका दिवस की शुभकमनाएं दी। इस मौके पर उन्होंने कहा कि बेटी है तो घर में खुशहाली है। बेटी खुश रहेगी तो समाज और राष्ट्र की बेहतरी का मार्ग प्रशस्त करेगी।
उन्होंने मौजूद लोगों का आहवान किया कि बेटी को खूब पढ़ाएं और आगे बढ़ाएं। इससे समाज में सकारात्मकता आएगी। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष पंवार और सभासद साकेत बिजल्वाण ने बेटियों को तोहफे भी बांटे। इस अवसर पर बालिकाओं ने शानदार रंगोली भी बनाई।
रंगोली के माध्यम से बेटियों ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया।