देहरादून। शासन ने 28 हेडमास्टर/ प्रभारी प्रिंसिपल को राजकीय इंटर कालेज के प्रिंसिपद पद पर प्रमोट किया है। इस तरह से 28 इंटर कॉलेजों को प्रिंसिपल मिल गए। जबकि कुछ इंटर कालेजों से प्रिंसिपल छिन गए।
विभागीय चयन समिति की संस्तुति पर इंटर कालेजों में प्रभारी प्रिंसिपल के रूप में काम कर रहे हेडमास्टर को पिं्रसिपल पद पर प्रमोट किया गया है। इसमें 11 सामान्य और 17 महिला संवर्ग के अधिकारी शामिल हैं। शासन ने प्रमोशन पाए उक्त अधिकारियों से 15 दिन के भीतर ज्वाइन करने के निर्देश भी दिए गए हैं।
प्रमोशन के नाम पर हेडमास्टर/प्रिंसिपल को इधर-उधर करने से सुगम के कई स्कूलों में प्रिंसिपल के पद रिक्त हो गए। यही नहीं अच्छी छात्र संख्या वाले बहुत कम स्कूलों को पिं्रंसिपल मिले।