श्रीदेव सुमन विवि के संस्कृत विभाग की विभागीय परिषद की शैक्षिक प्रतियोगिताएं संपन्न

श्रीदेव सुमन विवि के संस्कृत विभाग की विभागीय परिषद की शैक्षिक प्रतियोगिताएं संपन्न
Spread the love

तीर्थ चेतना न्यूज

ऋषिकेश। श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के संस्कृत विभाग की विभागीय परिषद के बैनर तले आयोजित नाना शैक्षिक प्रतियोगिताओं में अव्वल रहे छात्र/छात्राओं को सम्मानित किया गया।

शुक्रवार को विभागाध्यक्ष एवं परिषद की संयोजिका डा. पूनम पाठक की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम का प्रभारी प्रिंसिपल प्रो. एमएस रावत और कला संकाय के अध्यक्ष प्रो. दिनेश गोस्वामी ने बतौर मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि शुभारंभ किया। पदाधिकारी द्धैय ने छात्र/छात्राओं की हौसलाफजाई करते हुए कहा कि परिषद के स्तर पर होने वाले शैक्षिक प्रतियोगिताएं छात्रों को आगे बढ़ने का मंच मुहैया कराती हैं।

दोनों पदाधिकारियों ने छात्र/छात्राओं का आहवान किया कि इसमें अधिक से अधिक भाग लें। बहरहाल, स्वागत गान के साथ शुरू हुए कार्यक्रम में परिषद की सचिव गुंजन ने परिषद के बैनर तले शिक्षा सत्र में आयोजित शैक्षिक कार्यक्रमों की विस्तृत आख्य प्रस्तुत की।

इस मौके पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में अव्वल रहे छात्र/छात्राओं को सम्मानित किया गया। इसमें भारतीय ज्ञान परंपरा की वर्तमान में उपादेयता विषय पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में मनिता ने प्रथम, गुंजन ने द्वितीय और शिवांगी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

जी 20 के ध्येय वाक्य वसुधैव कुटुम्बकम विषय पर आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में गुजन ने प्रथम, कमलेश यादव ने द्वितीय सपना और मनीता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में अजय कांत भटट व गुंजन ने प्रथम, रोहित आर्य ने द्वितीय और पुष्पा यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

विभागाध्यक्ष डा. पूनम पाठक ने परिषद के बैनर तले छात्र/छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए किए जा रहे कार्यों के बारे में बताया। उन्होंने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर प्रो. पीके सिंह, प्रो. एपी सिंह, प्रो. संगीता मिश्रा, निशिता, कात्यायनी शुक्ल, राघवेंद्र मिश्र, अनीश पुनिया, शिल्पी, मानसी, रोहित आदि मौजूद थे।

 

Tirth Chetna

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *