नई टिहरी। तीन माह से वेतन न मिलने और सरकार की उपेक्षा से खफा सहायता प्राप्त आशासकीय स्कूलों के शिक्षकों ने एक दिन का कार्य बहिष्कार किया।
उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षक संघ के आहवान पर बुधवार को टिहरी जिले के तमाम सहायता प्राप्त आशासकीय स्कूलों में शिक्षकों ने कार्य बहिष्कार किया। संघ के जिलाध्यक्ष महादेव मैठाणी ने कहा कि प्रदेश सरकार अशासकीय स्कूलों के साथ भेदभाव कर रही है।
शिक्षकों को तीन माह से वेतन नहीं मिला। इसके अलावा स्कूलों में संसाधन मुहैया कराने के मामले में भी आशासकीय स्कूलों के साथ भेदभाव हो रहा है। इसे कतई सहन नहीं किया जाएगा।
शिक्षक नेता राजेश चमोली ने कहा कि आशासकीय स्कूलों की व्यवस्थाओं के साथ सरकार छेड़छाड़ कर रही है। ये ठीक नहीं है। सरकारी भेदभाव अब शिक्षकों के साथ छात्रों के साथ भी होने लगा है। शिक्षा के लिए ये ठीक नहीं है।
उन्होंने सरकार से मांग की कि शिक्षकों को समय से वेतन, शिक्षकों की मांग और स्कूलों की बेहतरी के लिए संसाधन मुहैया कराने की मांग की है।